Home भारत भारतीय किसान संघ की बैठक समपन्न, किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा...

भारतीय किसान संघ की बैठक समपन्न, किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

0
189

हनुमानगढ़। भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को जंक्शन किसान भवन में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुड़ा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश पर्यावरण प्रमुख रामकुमार खिलेरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणिया, प्रांत महामंत्री प्रेम बेनीवाल थे। बैठक में राजकुमार खिलेरी ने आगामी जिला अभ्यास वर्ग के विषय में विस्तार से बताया। विनोद धारणिया ने वर्तमान में किसानों के मण्डियों की तुलाई के समय आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। प्रेम बेनीवाल ने संगठन की समर्पण निधी एकत्रित करने के लिए सभी को जागरूक किया। बैठक के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुड़ा व जिला मंत्री प्रवीण लखासर के नेतृत्व में जिला कलक्टर को किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से आमजन को पीने योग्य पानी शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, गेहू की खरीद ऑनलाईन की जगह ऑफलाईन करने बाबत, सरसों खरीद एवं तुलाई में अनियमितता के संबंध में, सरसों की भण्डारण क्षमता की सीमा बढ़ाने बाबत, सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत बढ़ाई गई बीमा राशि पुराने स्तर पर करने बाबत, फैक्टी मालिकों द्वारा नरमा तोल में आधा किलो प्रति क्विंटल अवैध कटौती की पीलीबंगा व गोलूवाला हनुमानगढ़ में लिखित शिकायत करने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई कराने व फैैक्टी मालिकों पर कार्यवाही करने सहित अन्य किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला मंत्री प्रवीण लखासर, जिला उपाध्यक्ष रामप्रताप चोटिया, जगदेव सिंह खोसा, सहित सभी तहसीलों से तहसील अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।