स्वर्णकार समाज के प्रदेश भर की संस्थाओ के पदाधिकारियों की बैठक समपन्न

0
216

हनुमानगढ़। स्वर्णकला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वावधान मे आयोजित सोनी महापंचायत के निमित्त स्वर्णकार समाज के प्रदेश भर की संस्थाओ के पदाधिकारियों की बैठक टाउन अग्रवाल धर्मशाला हनुमानगढ़ मे समपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित सोनी महापंचायत का संघर्ष समिति के संस्थापक एवम् अध्यक्ष पार्षद प्रमोद सोनी जोड़ा के नेतृत्व मे समर्थन किया। समाज की कन्याओ द्वारा सोनी समाज के महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात हुई । बैठक मे जयपुर , जोधपुर , अजमेर , नागौर , बाड़मेर , कोटा , दोसा, बारां , सीकर, चूरू , बीकानेर ,गंगानगर , हनुमानगढ , सरदारशहर ,पीलीबंगा , रावतसर , किशनगढ , चौहटन , मकराना , इत्यादि  प्रदेश सहित हरियाणा ,पंजाब , महाराष्ट्र, गुजरात के दूर दराज  से भी स्वर्णकार समाज के लगभग 700 पदाधिकारियों ओर वरिष्ठगणो की उपस्थिति रही।

मंच का संचालन बीएसएनएल से रिटायर्ड अधिकारी श्री सीताराम रुंडवाल द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने 1 स्वर मे स्वर्णकला बोर्ड बनाने , स्वर्णकारों को सुरक्षा प्रदान करने की राज्य सरकार से मांग की ओर राजधानी जयपुर मे लाखो समाज बंधुओ के साथ सोनी महापंचायत के आयोजन के लिए सहमति प्रदान की। बैठक राज्य स्तरीय मीटिंग के संयोजक रामस्वरूप जोड़ा , जैकी सहदेव , जगदीश कुकरा , विनोद सहदेव , ओम सोनी , मुरली सोनी , महेश सोनी , रिंकू जोड़ा , अनिल जोड़ा , विनोद सोनी धोलिपाल , रामेश्वर सोनी , संजय सर्राफ , पुरुषोत्तम सोनी , विजय सोनी, स्वर्णकार संघ रावतसर एवम् श्री गंगानगर द्वारा सभी आगंतुक महानुभावो का भव्य आतिथ्य सत्कार किया गया । सभी आगुंतक महानुभावों का संघर्ष समिति अध्यक्ष पार्षद प्रमोद सोनी जोड़ा ने आभार जताया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।