भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ की बैठक जंक्शन जिला कार्यालय में आयोजित की गई

0
80

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ की बैठक जंक्शन जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्र मंत्री एव भाजपा बीकानेर संभाग प्रभारी एवं किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, जिला प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विकास गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई थे। बैठक की अध्यक्षता प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लालचंद कोचर ने की। बैठक की शुरूआत महापुरूषों के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। बैठक में समाज के प्रबुद्धजन, चिकित्सक, इंजीनीयर, प्रोफेसर, शिक्षक सहित अन्य प्रबुद्धजन वर्ग के लोग भी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी ने कहा कि देश में विपक्ष राष्ट्र के विकास के लिए अपनी भूमिका सही निभाए, तो पीएम मोदी तैयार हैं। विपक्ष मात्र नारे लगाने व तख्तियां दिखाने के लिए जाना जाएगा, तो विपक्ष का मोदी साथ नहीं देगा। जनता सांसदों को चुनते समय काफी अपेक्षा रखती है. वह अपेक्षाएं पूरी करनी चाहिए। सीआर चौधरी ने कहा कि राजस्थान में उपचुनाव है. इसके लिए भाजपा तैयार है। प्रदेश के किसान, पशुपालकों एवं सम्बद्ध पक्षों के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्धता व्यक्त करते हुए किसानों के ‘‘एज ऑफ लिविंग‘‘, आय में वृद्धि और बुआई से लेकर बेचान तक उत्पादन में होने वाली छीजत को रोकने से सम्बन्धित विषयों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी संगठन के लिए तत्परता से कार्य करने और केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना से आम नागरिकों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है, सरकार किसानों के हित को लेकर बड़े कार्य कर रही है। शीघ्र ही जनता के सामने होंगे, इसमें किसानों से अनाज एमएसपी दर पर बड़े स्तर पर खरीद किया जाएगा, क्योंकि किसान खुश रहेगा तो देश में खुशहाली आएगी। उन्होने किसान कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी बखान किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म किया। कांग्रेस शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि लाभार्थी को केंद्र से 1 रूपया भेजने पर 15 पैसा ही मिलता है, लेकिन आज मोदी जी के प्रयासों से हितग्राही के खाते में पूरा 1 रूपया पहुंच रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मोदी जी ने 10वें पायदान से विगत दस वर्षों में 5वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है और अब इसे तीसरे पायदान पर ले जाना है। देश में मोदी जी के शासन में आज हर क्षेत्र में विकास के जो काम हो रहे है, वह जनता के विचारों से हो रहे है। इससे देश की जीडीपी आज 8.5 प्रतिशत हो गई है। रक्षा क्षेत्र हो, रेलवे हो या अन्य क्षेत्र सभी में भारत की भागीदारी बढ़ती जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।