संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के प्रभारी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि राजकीय योजनाओं की सार्थकता तभी है जब उनका लाभ संबंधित पात्रा व्यक्तियों को मिल सके। प्रभारी मंत्राी के तौर पर पहली बार भीलवाडा आये डाॅ. शर्मा ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
डाॅ. शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उनकी सफलता का आयना होता है। इसीलिए अपने विभाग की योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ पूरी तैयारी करके ही बैठक में आवें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी के निर्देश हैं कि कोरोना काल में अन्य विभागों की योजनाएं बाधित न होने पायें। उन्होंने चम्बल परियोजना, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर विकास न्यास तथा राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, एडीएम राकेश कुमार, कार्यवाहक जिला परिषद सीईओ एन.के. राजोरा, उप वनसंरक्षक डी.पी. जगावत, एसडीएम रिया केजरीवाल सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।