कारगिल विजय दिवस पर शहीद की वीरांगना का किया अभिनंदन

0
247

– भटनेर किंग्स क्लब सदस्यों ने शहीद ओमप्रकाश ज्याणी को किया नमन
हनुमानगढ़।
 कारगिल विजय दिवस के मौके पर सोमवार को भटनेर किंग्स क्लब की ओर से 2007 में मणिपुर इम्फाल में शहीद हुए गांव पक्का सहारणा निवासी शहीद ओमप्रकाश ज्याणी के परिवार से मिलकर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शहीद ओमप्रकाश ज्याणी की वीरांगना रामेती देवी, पुत्र अजय ज्याणी व पुत्री आरती ज्याणी मौजूद रही। महात्मा गांधी जीवन दर्शन के संयोजक व पार्षद तरुण विजय, क्लब संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने वीरांगना रामेती देवी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर कोई भूखा न सोए समिति के जिला संयोजक तरुण विजय ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले भारतीय सेना के वीर जांबाज शहीद ओमप्रकाश ज्याणी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी शहादत अमर रहेगी। उन्होंने कहा कि आज भारतीय इतिहास का यह वो महत्वपूर्ण दिन है जिस दिन हमारे देश के महान वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देकर कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा था। भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और साहस को दुनिया ने जाना। इसलिए सेना देश का अभिमान है। सभी को इनसे सीख लेनी चाहिए। वहीं भटनेर क्लब संरक्षक आशीष विजय एवं अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने वतन के खातिर अपनी जान को न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि देश के जवान हमेशा से देश की सीमा पर अपने प्राणों की बलि देने में आगे रहे हैं। शहीदों के जीवन से हमारे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। युवाओं को शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज शहीद ओमप्रकाश ज्याणी की याद क्षेत्रवासियों के दिलों में चिरस्थाई रहेगी। वहीं यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम ने विश्वास दिलाया कि यूथ विंग युवाओं के बीच इस तरह की शौर्य गाथाओं को प्रचारित करेगी ताकि युवा प्रेरणा लें सके। इस मौके पर क्लब के करण गर्ग, पवन राठी, सतनाम सिंह, विशाल मुद्गिल, मनीष अरोड़ा, भावना गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।