शहर का विकास व सौन्दर्यकरण करना नगरपरिषद का मुख्य उद्देश्य – सुमित रिणवां

0
249

-विश्वकर्मा पार्क में दो कमरे मय बरामदे व सौन्दर्यकरण के निर्माण की शुरूवात
हनुमानगढ़। 
जंक्शन वार्ड 10 स्थित श्रीविश्वकर्मा पार्क में नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद सुलोचना रमेश कण्डा, एईएन वेदप्रकाश सहारण, जेईएन प्रेमदास, विश्वकर्मा मन्दिर समिति अध्यक्ष बलदेव सिंह रामगढिया सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप सामुदायिक भवन के लिए दो कमरे मय बरामदा सहित विश्वकर्मा पार्क के सौन्दर्यकरण के निर्माण का शुभारम्भ किया। पार्षद सुलोचना रमेश कण्डा ने बताया कि आस पास के रहने वाले लोगों को पारिवारिक कार्यक्रम व विवाह शादी के लिए उक्त कमरो के निर्माण व पार्क के सौन्दर्यकरण के लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि 10 लाख रूपये की लागत से उक्त निर्माण पुर्ण होगा। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि नगरपरिषद का मुख्य उद्देश्य शहर की जनता को हर सुख सुविधा मुहैया करवाना है। पार्षद द्वारा जब वार्ड के लोगों की उक्त मांग से नगरपरिषद को अवगत करवाया तो तुरन्त प्रभाव से इस मांग को पूर्ण किया गया। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहर के हर कोने में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य पूर्ण करवाये जा रहे है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिससे कि शहर में करवाये गये विकास कार्य उच्च गुणवत्ता से बने। उन्होने बताया कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने समस्त निर्माण करने वाले एजेंसियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया हुआ है। इस मौके पर समस्त वार्डवासियों ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां व पार्षद सुलोचना रमेश कण्डा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रहलाद कुमार, सतीश इंदौरा, विजय सोनी, सुरेन्द्र अरोड़ा, ठेकेदार लोकेश गर्ग सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।