डायन प्रकरण को लेकर मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में

0
229

संवाददाता भीलवाड़ा। विगत 22 नवंबर को ढिकोला उप तहसील के चलानिया स्थित धर्म स्थल पर एक महिला के साथ संतोष नाथ नाम की महिला द्वारा डायन निकालने के नाम पर सांकल से मारपीट की तथा गर्म चिमटे से चेहरे को दागा गया। जिसकी बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा के मार्गदर्शन, वृत्ताधिकारी भरत सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी हरिराम वर्मा,एएसआई भंवर सिंह,दीवान मुकेश मीणा सहित 9 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़िता के जेठ जेठानी को गिरफ्त में लिया था। जिसके बाद रविवार को पहले से ही फरार चल रही मुख्य आरोपी संतोष नाथ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर सांकल वह चिमटा भी बरामद कर लिया।सभी तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।