शहाजपुर बाॅर्डर पर किसानों का महाकुभ 13 दिसम्बर से निरन्तर जारी

0
251

हनुमानगढ़। शहाजपुर बाॅर्डर पर किसानों का महाकुभ 13 दिसम्बर से निरन्तर जारी है। राजस्थान से जहां हजारों किसानों ने दल बल सहित डेरा लगाकर जमें हुये है, शहाजापुर बाॅर्डर पर जैसे जैसे आन्दोलन के दिन बढ़ रहे है वैसे वैसे किसानों का हुजुम बढ़ता जा रहा है। शहाजपुर बाॅर्डर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्तागण कह रहे है कि जब तक यह काले कानून वापिस नही हो जाते तब तक दिल्ली की सड़कों पर किसान डटे रहेगे क्योकि यह कानून देश व किसानों की आर्थिक स्थिति तय करेगे। अलग अलग जगहों से आये किसानों द्वारा शहाजापुर पर खाने के अलग अलग भण्डारे चल रहे है, लंगर व्यवस्था मजबूत है व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। कड़ाके की ठण्ड में रातों में कोहरा जमने के बावजूद भी किसान डटे हुये है। सभा को किसान नेता अमराराम, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, श्योपतराम मेघवाल, योगेन्द्र यादव, रघुवीर वर्मा, पूर्व विधायक टेमाराम, राजविन्द्र सहू, डाॅ. संयज माघव, गौरीशंकर थोरी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।