आखिर राज्य सरकार द्वारा मीणा को सीएमएचओ शाहपुरा का पद भार सौंपना पड़ा।

0
71

महावीर मीणा- शाहपुरा राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप 2) विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा के पद पर राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश  पर 31 मई 2024 को डॉ विष्णु दयाल मीणा को सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम तीन के अंतर्गत कार्यालय अध्यक्ष घोषित करते हुए आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां प्रदान करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के पद पर कार्यभार संभालने के आदेश प्रदान किए है। आपको बता दे कि डॉ विष्णु दयाल मीणा को राज्य सरकार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के पद पर पदोन्नति देकर पुनः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा का पदभार छीन लिया गया था।

इसके विरुद्ध डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में रिट  दायर की थी। डॉ मीना की याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा के पद पर डॉ विष्णु दयाल मीणा को पदभार संभलाने का आदेश प्रदान किया था। इस मामले में राज्य सरकार ने न्यायालय के आदेश की अवमानना की। फिर डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दाखिल कराई। राजस्थान उच्च न्यायालय ने अवमानना नोटिस जारी कर 7 दिन में  स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए थे। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 31 में 2024 को  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार ने राज्यपाल की आज्ञा से शाहपुरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ, विष्णु दयाल मीणा को नियुक्ति प्रदान कर दी। मीणा के पद ग्रहण करने के बाद शाहपुरा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर आ गई।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के पद पर ग्रहण करने के बाद डॉ विष्णु दयाल मीणा ने कहा है कि चिकित्सा विभाग में तेज धूप और लू में कर्मचारी अपनी ड्यूटी को गंभीरता से लेवे।

चिकित्सा सेवाओं में कोताही बरतने वाले चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने शाहपुरा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर ग्रहण के बाद जिले के राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा व रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। तथा तेज गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।