हनुमानगढ़ की धरा है ऐतिहासिक ,धार्मिक और पौराणिक

0
110

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ स्थापना दिवस की तीसवीं वर्षगांठ पर बच्चों द्वारा हनुमानगढ़ स्थापना दिवस मनाया गया । विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर झांकियों के माध्यम से हनुमानगढ़ के प्राचीनतम भद्रकाली मंदिर ,घग्गर नदी, गुरुद्वारा बाबा सुक्खा सिंह मेहताब सिंह , कालीबंगा संग्रहालय तथा भटनेर दुर्ग के बारे में झांकियाँ दिखाकर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कानाराम व विधायक गणेश राज बंसल व सांसद कुलदीप इंदौरा तथा पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आदि बनकर बच्चों को इनकी श्रेष्ठतम कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के निदेशक विकास गोयल द्वारा हनुमानगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर कालीबंगा संग्रहालय व भटनेर दुर्ग को ऐतिहासिक धरोहर बाताते हुए उनके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई.

गुरूद्वारा बाबा सुखा सिंह महताब सिंह व भद्रकाली मंदिर को केवल हनुमानगढ़ जिले की ही नही अपितु पूरे भारत के लिए धार्मिक आस्था का प्रतीक बताया तथा गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह, गोगामेड़ी मन्दिर, घग्घर नदी को जिले की जीवन दायनी नदी बताया। इसी के साथ बच्चों ने हनुमानगढ़ तब और अब व्याख्यान में इन 30 वर्षाे हनुमानगढ़ में हुए विकास कार्याे तथा राजनीतिक, सामाजिक एवं भोगोलिक परिवर्तन से रूबरू करवाया। इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय एकेडमिक निदेशक वीरेंद्र वर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर बच्चों को उनके सार संभाल का जिम्मा सौंपा । कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिका रश्मि, शीनम,हिम्मत रूबी, स्वीटी, शीतल ,रीमा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन विद्यालय के बच्चों नित्यश्री व नेहा द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।