गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा व भागवत शोभायात्रा, विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ

0
298

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत समिति क्षेत्र के खामोर बिलिया पंचायत के मध्य स्थित प्रसिद्ध देव स्थान आदणा देवनारायण मंदिर प्रांगण में विशाल सात दिवसीय नौ कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ विशाल शोभायात्रा निकाल कर किया गया।विशाल सात दिवसीय भक्ति रस के कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को सुबह बिलिया गांव चारभुजा मंदिर पर मंत्रोच्चार विधिविधान से 151 कलश में पवित्र जल भरकर महिलाओं ओर कन्याओं द्वारा सिर पर धारण किया गया जिसके बाद महिलाओं ओर कन्याओं का माला व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।तथा गाजे बाजे,घोड़ा,पालकी के साथ भागवत गीता को शिर पर धारण कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।साथ ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जयकारे लगाएं तथा श्रद्धालु राम नाम की धुन पर खूब झूमे जिससे मक्तिमय माहौल में रंग जम गया। श्री श्री 1008 खंडेश्वर जी महाराज की प्रेरणा से एवं श्री श्री 108 चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में हो रहे सात दिवसीय नौ कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ में कलश यात्रा, रामधुनी वह जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा झूमते गाते हुए व बलिया ग्राम से होते हुए 2 किलोमीटर देवनारायण यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यज्ञ मंडप में चारभुजा नाथ के बेवाण का विधि पूर्वक 5 पंडितों द्वारा मंत्रोचार कर गंगाजल से स्नान करवाकर मंडप में प्रवेश करवाया गया तथा सभी 151 कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। तथा दोपहर 12 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का गान हरिओम आचार्य भोजरास के मुखारविंद द्वारा किया गया और रात्रि में रामलीला का आयोजन होगा जिसका संचालन राघवेन्द्र सिंह मंदसौर द्वारा किया जायेगा।सोमवार को प्रधान कुंड की अंतिम बोली सुखदेव गुर्जर सारांश ने लगाई 75 हजार रुपए।भव्य महायज्ञ के संग अखंड कीर्तन भी शुरू हो गया। महायज्ञ में भक्ति की धारा बह रही है।साथ ही संत महात्माओं का आगमन शुरू हो गया है।क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल होने से समस्त चोखले से सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पधार रहे है ओर सात दिवसीय भक्ति रस का भव्य समागम होने से आस पास मेले जैसा माहौल हो गया है डॉलर, चलरी, मोत का कुआ सहित अन्य मनलुभावने मनोरंजन के साधन के साथ ही बच्चो के लिए खिलौनों ओर महिलाओं के लिए घरेलू सामान की दुकानें लग गई है जिससे श्रद्धालु आकर्षित हो रहे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।