वर्षा की कामना को लेकर के कहार समाज ने कालिका माता मंदिर में किया यज्ञ।

0
374

शाहपुरा-हरियाली व सोमवती अमावस सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर नया बाजार स्थित कालका माता मंदिर में स्थानीय कहार समाज द्वारा क्षेत्र में वर्षा की मंगल कामना को लेकर कोरोना महामारी जल्दी खत्म हो सभी स्वस्थ और निरोगी रहे क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो ऐसी कामना को लेकर यज्ञ का कार्यक्रम रखा। जिसमें पंडित सुनील कुमार भट्ट द्वारा विशेष मंत्रोचार द्वारा इंद्रदेव और इंदिरानी की आहुतियां लगवाई और कोरोना रोग खत्म हो इसके लिए धनवंतरी महाराज की आहुतियां लगाई।माता कालिका की विशेष आरती कर क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो ऐसी प्रार्थना की गई। और प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री राम मंदिर के सीताराम बाबा ने कहार समाज जनों को संबोधित किया श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।