हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग के सौपे गये कार्य के विरोध में प्रदेश मंत्री सीमा भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा वोटर को आधार से लिंक करने कार्य आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया है। उक्त कार्य चुनाव आयोग विभाग का है। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास पूर्व मेें भी विभाग को बहुत अधिक कार्य है जिसमें उडान योजना के तहत सैनेटरी पैड़ का वितरण का कार्यक्रम चल रहा है इसी के साथ साथ्ज्ञ इसका ऑनलाईन रजिस्ट्रैशन भी मोबाईल से करना है जो कि कार्यकर्ता को करना है।
पोषण ट्रैकर का भी कार्य चल रहा है। जिसमें हर लाभार्थी का आधार से लिंक कर वैरिफाई भी करना है जोकि कार्यकर्ता के द्वारा ही किया जाता है। बच्चें को केन्द्र पर शाला में शिक्षा देने का भी कार्य कार्यकर्ता को करना है। इसी के साथ साथ अनिमियां, नियंत्रण कार्यक्रम, शक्ति दिवस मनाना सहित अनेकों कार्य आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करने है। अखिल राजस्थान महिला एवं बालविकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने ज्ञापन देकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा वोटर को आधार से लिंक करने के कार्य में लगाई गई डयूटी को हटाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरोज, जिला मंत्री किरण, जिला सचिव यशोदा, सीमा भाटी, सुखपाल, जसविन्द्र, नीलम देवी, किरण, मंजू, रामप्यारी, ममता कुमारी, संतोष कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।