घायल मोर को शाहपुरा पहुंचाकर वन विभाग को सौंपा।

382

संवाददाता भीलवाड़ा। खामोर के गोवर्धनपूरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुछ कुत्ते दबोचे हुए थे प्रधानाचार्य कमल जोशी ने ग्रामीण घेवर रायका ओर उप सरपंच भरत रायका को सूचना दी उन्होंने समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़ को सूचना दी समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़ ने तुरंत गाड़ी भिजवाई ओर मोर को किशन वैष्णव, भरत रायका,घेवर रायका चेनू तेली ने शाहपुरा वन विभाग पहुंचाया वहा उसका इलाज करवाया।ओर विभाग को सुपुर्द किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।