हड्डारोड़ी के विरोध में कोहला ग्रामीणों का बेमियादी धरना 31 वें दिन जारी

0
240

हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना आज 31वें दिन भी जारी रहा । ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया । इस मौके पर संधर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया आज हमें धरने पर बैठे 31 दिन हो गये है लेकिन अभी तक जिला प्रसाशन को कोई भी व्यक्ति हमारे पास नही पहुचा,आज पंचायत समिति द्वारा जनसुनवाई के नाम पर ग्रामीणो को आपस मे लड़वाने का काम किया । पंचायत ने लिखकर दे रखा है कि जब तक हड्डा रोड़ी गांव से नही हटाई जाती तब तक पंचायत घर के ताला लगा रहेगा व ग्रामीण पंचायत का बहिस्कार करते है लेकिन आज पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत का ताला खुलकर बैठ गए । इस बात का पता जब  धरने पर पता चला तो सभी ग्रामवासी पंचायत में इक्कठे हो गए और जनसुनवाई का बहिस्कार करते हुए पुनः पंचायत के ताला लगा दिया

इस दौरान ग्रामीणों की व पंचायत समिति अधिकारीयो  में नोंक झोंक हुई । इस के बाद सभी ग्रामवासी धरना स्थल पर पहुच कर धरने पर बैठे । उन्होंने कहा जिला प्रशासन हमे उकसा रहा है कि ग्रामीण गुस्से में आकर कोई गलत काम करे व आपस मे लड़े व धरना दो फाड़ हो जाये । संरक्षण हरी राम मायल ने कहा जिला प्रशासन कैसे भी हथकंडे अपनाले गांव के लोग कभी भी आपस मे नही झगड़े  और गांव की एकता कायम रहेगी । इस मौके पर सुभाष शेखावत, किशन लाल शर्मा, चुन्नी राम यादव, रविंद्र यादव , सुरेंद्र वर्मा, अजय बिट्टू ,कानाराम मायल, पूर्ण राम मंडा,कलावती देवी ,पुष्पा देवी, जाना देवी, परमेश्वरी देवी ,भागी कवर, लिछमा देवी इंदिरा देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।