हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल को नवा बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ स्थानांतरित करने के विरोध को लेकर जिला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना आज 84 वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर श्रीनगर पंचायत के नागरीको धरने पर बैठे और राज्य सरकार, जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक व पीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की । इस मौके पर श्रीनगर के पूर्व संरपच लियाकत अली लम्बरदार ने बताया यहां के राजनेता व चंद स्वार्थी लोगों द्वारा अपने स्वार्थ व चंद रुपयों की खातिर 45 साल पुराना जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ जंक्शन के नवा बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में साथ जिला अस्पताल को स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही गलत है जिसके लिए हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र के लोग संघर्ष कर रहे हैं । जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता, व्यापारिक संगठन, मजदूर एवं महिलाए अपना पूर्ण समर्थन संघर्ष समिति को दे रहे है । इस मौके पर समिति के सदस्य कामरेड अनिल मोहन मिश्रा ने बताया मेडिकल कॉलेज बनने से पहले इस जिला अस्पताल का विस्तार करने के लिए 120 करोड़ रुपये व 6 मंजिला अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पारित किया था । लेकिन अब यहा के विधायक मेडिकल कॉलेज के साथ लगती अपने निजी लोगो कि जमीनो व अपने निजी स्वार्थ को फायदा पहुचाने के लिये जिला अस्पताल को वहा पर स्थानातत्र कर रहे है लेकिन टाऊन क्षेत्र की जनता इनके मनसुबे कभी पुरा नही होने देगी। लेकिन इन राजनेताओं ने अपने स्वार्थ के लिये अपने चंद स्वार्थी लोगों को हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन का मुद्दा बनाकर दोनो शहरो के लोगो को आमने सामने खड़ा कर दिया है और लड़ाने का काम कर रहे है । लेकिन इन स्वार्थी नेताओं के मनसुबे कभी पूरे नही होगे । आने वाले समय में टाउन की जनता इन विधायकों को मुंहतोड़ जवाब देगी, उन्होंने कहा अब संघर्ष समिति और उग्र आंदोलन करने को तैयार है जिसके लिए स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन तैयार रहे । आज धरने पर ग्राम पंचायत श्रीनगर के नवनीत सिंह , सुरेन्द्र कुमार, कालू राम, नरेश कुमार,अमरिन्द्र सिंह,महोम्मद रफीक,त्रिलोका राम,राजू सिंह, महमूद, मुखराम,नीराजा राम,राजू घोटल,रणजीत सिंह,सुभाष, काशीराम,अमनजीत सिंह,लाल चन्द्र,लियाकत अली, आदि बैठे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।