कई स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा हड़ताल का असर

0
106

हनुमानगढ़। एलएचवी-एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर टीकाकरण सहित कई स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है। लेकिन अब तक इस अनिश्चित कालीन हड़ताल को कुछ समाधान होता नजर नहीं आ पा रहा है। पिछले छह दिन से जिले की समस्त एलएचवी एएनएम जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरने पर डटी हुई है। ग्रामीणों की माने तो लगभग क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। यहां तक टीकाकरण आदि में भी परेशानी आने लगी है। उल्लेखनीय है कि एएनएम व एल एचवी अनिश्चित कालीन हड़ताल के तहत धरना दिए बैठी है। एलएचवी-एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि सरकार को अपनी मांग से कई बार अवगत करा चुकी है, लेकिन हर बार आश्वासन देकर उन्हें काम पर लौटा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री समेत संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारियों को पत्र लिखकर एएनएम नर्सिंग संवर्ग की ग्रेड पे 2800 से 3600 और एल एचवी की 3600 से 3800 और 4800 से 5200 करने, एलएचवी-एएनएम का पदनाम परिवर्तन करने, 1480 उपस्वास्थ्य केंद्रों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने, एएनएम के सर्विस नियमों में बदलाव कर योग्यता 10वीं से 12 पास करने की मांग की थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उनको मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ी है। शनिवार को धरने पर जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, नीशु वर्मा, जसविन्द्र कौर, सीमा बहल, गुरजिन्द्र कौर, संतोष, हरजती कौर, हरप्रीत, अनिता, सुन, राजप्रीत, हरपिन्द्र, जसवीर, कलवंत, सोनु कस्वां, सीता, कश्मीर कौर, शारदा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।