अनपढ़ सरपँच भी करने लगा हस्ताक्षर , 15 दिन पहले आवदेन में अंगुठा लगाया था और जीत गया तो सीख गया हस्ताक्षर करना ।

0
275

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के 3 किमी दूरी पर स्थित तथा आसीन्द उपखंड क्षेत्र ईरांस ग्राम पंचायत के सरपंचों की लॉटरी में सीट रिजर्व करके अनुसूचित जनजाति sc हुई तो पंचायत से 6 उम्मीदवार ने आवदेन किया और 4 सरपंच प्रत्याशी चुनाव लड़े थे । जिसमें तीन प्रत्याशी पढ़ लिख थे , ओर जुवारा भील अनपढ़ को गांवे के लोगो ने आवेदन किया था ।जब जुवारा भील आवदेन करने आया तब वह अंगूठा लगता था । ईरांस ग्रामवासियों के द्वारा अनपढ़ सरपँच को गांव वालों ने चुना है ओर 30 वोटों से विजय बनाया है तथा ग्रामवासियों के द्वारा गांव का सरपँच चुनने के लिये सभी चुनाव का खर्चा भी ग्रामवासियों ने ही किया था ।
ग्रामवासियों द्वारा रविवार को पदभार ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था । जब सरपँच को शुभ मुहूर्त पर माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया । जब कुर्सी पर बिठाकर पहला अंगुठा लगाने को कहा तो मना कर दिया और कहा में अंगुठा नही साइन करूंगा । ये देखकर ग्रामवासियों भी चोक गए थे । अनपढ़ सरपंच भी साइन करना सीख गया है।वही सरपँच जुवारा भील से बात किया तो बताया कि चुनाव जीतने के बाद कुछ पढ़े लिखे युवाओ के सहयोग से मुझे साइन सिखाया ओर करीब एक सप्ताह से कॉफी ओर पाटी बर्तन से रोजाना दो सौ चार सौ साइन करते थे और आज साइन करना सीख गये है तथा आज आमसभा में ग्रामीणों को सम्बोधित भी किया और देवनारायण भगवान की जयकारे लगा कर कहा कि आप सभी बेफिक्र रहे हम सब मिल कर ग्राम की हर समस्या का समाधान करेंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।