श्रीबागेश्वर बालाजी धाम मन्दिर में पूरे विधिविधान से मूर्ति स्थापना करवाई

0
115

हनुमानगढ़। जंक्शन मेडिकल कॉलेज के नजदीक स्थित नये हाउसिंग बोर्ड में श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री की प्रेरणा से निर्मित श्रीबागेश्वर बालाजी धाम मन्दिर में पूरे विधिविधान से मूर्ति स्थापना करवाई जा रही है। मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान शास्त्री रामस्वरूप महाराज, सुशील पूनिया, विकास बिश्नोई, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, भारत भूषण कौशिक थे। रविवार को सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ हुआ जिसमें क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व बालाजी महाराज की कृपा की कामना के साथ आहुति डाली गई। सुबह 11ः15 बजे मूति स्थापना के पश्चात विशाल भंडारा लगाया गया। पुजारी पीठाधीश्वर शास्त्री श्री रामस्वरूप जी महाराज ने बताया कि उक्त श्री बागेश्वर धाम मन्दिर श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री की प्रेरणा से बनाया गया है।

उक्त मंदिर में श्रीगुरूदेव जयदेवी जी भट, बागेश्वर बालाजी, शिव परिवार, बगलामुखी, राम दरबार, प्रेतराज सरकार, भेरूजी महाराज की मूर्ति स्थापित करवाई गई है। नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने भाग लेना था, परन्तु किन्ही कारणों से वह यहां नही पहुच पाये, परन्तु वह अवश्य मन्दिर में आकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेगे। उन्होने मन्दिर कमेटी को आश्वस्त किया कि भविष्य में अगर उन्हे किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो सभापति गणेशराज बंसल उनके सहयोग के लिए अग्रसर रहेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।