सजीव श्री लड्डू गोपाल की प्रतिमा का घर-घर हुआ पूजन

0
167

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में शुक्रवार रात्रि को सजीव लड्डू गोपाल की प्रतिमा की शोभायात्रा निकालकर घर घर पूजन किया गया एवं नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया एवं भगवान को चश्मा एवं घड़ी का विशेष उपहार भैट किया गया जानकारी के अनुसार गिरिराज गर्ग ने बताया किशाहपुरा कस्बे में श्री रामभद्राचार्य जी के शिष्य बाल संत बाल व्यास श्री ऋषभदास ठाकुर द्वारा सचिव बाबू श्रीलड्डू गोपाल की प्रतिमा को उम्मेदसागर रोड प्रेस क्लब के सामने शाहपुरा के गर्ग परिवार द्वारा सजीव श्री लड्डू गोपाल की प्रतिमा को गुलाब के पुष्प एवं पंखुड़ियों की वर्षा के मध्य गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण एवं खाटू श्याम के गगनचुंबी जयकारों के साथ शोभा यात्रा पहुंची एवं रात्रि विश्राम से पूर्व मंगल गीत एवं भजनों की बहार के मध्य आज रात्रि में विधिवत परंपरागत अनुसार चयन की प्रक्रिया की गई.

महाप्रसाद का वितरण किया गया शनिवार दोपहर को विधि विधान के अनुसार सजीव श्री लड्डू गोपाल की प्रतिमा को विधिवत श्रृंगारीत कर शाहपुरा कस्बे के चुनिंदा श्रद्धालुओं भक्तों के प्रतिष्ठान एवं घर पर भक्तों द्वारा बाबू सजीव श्री कृष्ण भगवान की बाल प्रतिमा लड्डू गोपाल की प्रतिमा का पूजन किया एवं मंगल कामना के साथ श्रद्धालु श्रद्धा भाव से भगवान में आस्था रखते हुए मनोकामनाएं मांगी इस मौके पर आदित्य सोनी संदीप राव रवि शंकर लवली लक्ष्मी गिरिराज गर्ग विनीत गोड सुमित गोड आदि भक्तजन उपस्थित रहे गौरतलब है कि उज्जैन से खाटू श्याम तक की दंडवत यात्रा मैं लड्डू गोपाल की प्रतिमा साथ चल रही है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।