जिला संवाददाता भीलवाड़ा। 27 फरवरी 2022 रविवार पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए मालासेरी गाँव में शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अजित सिंह ने बताया कि शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालासेरी के छात्र छात्राओं द्वारा मालासेरी गाँव मे पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मालासेरी गाँव के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पुनः राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालासेरी पहुंचकर समापन हुई। रैली में दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार.., पोलियो रविवार 27 फरवरी को अपने 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं…, एक भी बच्चा छूटटा तो समझो सुरक्षा चक्र टूटा…जैसे नारे लगाकर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली को रवाना करते समय वित्तिय साक्षरता आसीन्द सेंटर मैनेजर श्याम लाल गुर्जर एवं अध्यापक शेरसिंह बैरवा,अनिल चौधरी,रामकन्या शर्मा, आशा सहयोगिनी मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।