किसानों मजदूरों का जिला कलेक्टर कार्यालय पर पड़ाव तीसरे दिन भी जारी रहा !

0
370
7 तारीख के चक्का जाम की तैयारियां रही जोरों पर गांव गांव तहसील गांव में किया जा रहा है जनसंपर्क !
हनुमानगढ़।  किसानों मजदूरों का धान बाजरा मूंग की सरकारी खरीद शुरू करने किसानों मजदूरों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को हटाने वेयर हाउस के गोदाम 15 साल के लिए रिलायंस कंपनी को ठेके पर देने के खिलाफ पड़ाव जिला कलेक्टर कार्यालय पर तीसरे दिन भी जारी रहा पड़ाव स्थल पर सभा हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों आलोचना की और कहा कि दोनों सरकारें बड़े बड़े पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है इसलिए ही धान की सरकारी खरीद की मांग करने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं और मजदूरों और किसानों पर पर लाठियां बरसाई जाती है दूसरी तरफ केंद्र सरकार एमएसपी धान मूंग बाजरा कुछ भी खरीद नहीं कर रही है इससे साबित होता है कि दोनों पार्टियां किसान विरोधी हैं वक्ताओं ने कहा कि 3 दिन गुजरने के बाद बिना मजिस्ट्रेट के बिना किसी तैयारी के बिना कुछ पूर्व घोषणा के पुलिस बेरहमी से किसानों और मजदूरों के साथ मारपीट करती है और ऐसे अधिकारियों पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है जैसे कि सब एक दूसरे के साथ मिले हुए हैं लेकिन हनुमानगढ़ जिले के किसानों ने मजदूरों ने संघर्षशील जनता ने तय कर लिया है की एकजुटता के साथ उनका विरोध करेगी आज मुख्य वक्ताओं में रामेश्वर वर्मा रेशम सिंह मानूका रघुवीर सिंह वर्मा आत्मा सिंह गुरपिंदर सिंह मान बहादुर सिंह चौहान करणवीर सद्दाम विक्रम नेण आमिर खान वारिस अली हरजी वर्मा अमन मनप्रीत सिंह नक्षत्र सिंह राय साहबचाहर रमनप्रीत कौर सरपंच हरजी वर्मा बीएस पेंटर आदि ने अपने विचार रखे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।