हनुमानगढ़। जंक्शन के अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में नशे के खिलाफ चल रही निबंध व भाषण प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल, अतिरिक्त निजी सचिव मुकेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने की। केंद्रीय मंत्री अजुर्नराम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने कहा कि दो दशक पहले तक हनुमानगढ़ जिला खेती और किसानी के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता था। लेकिन अब यहां के युवा इस तरह नशे की गिरफ्त में फंस गए हैं कि वहां से निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी मिलकर नशे के खिलाफ ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे कोई युवा भविष्य में इसकी चपेट में नहीं आए। आगे कहा कि आज पर हित पर निज हित ज्यादा हावी हो रहा है। सारी समस्याओं का जड़ भी यही है।
यदि हमारे पड़ोस का कोई युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है और हमें इस बात की सूचना मिल जाती है तो हमारा फर्ज बनता है कि पूरा समाज व परिवार अपनी पूरी ताकत लगाकर उक्त युवा को नशे के चंगुल से बाहर निकाले। मगर ऐसा हमारे आसपास हो नहीं रहा है। इस वजह से नशे के सौदागर लगातार अपना जाल फैलाते जाते हैंं और हमारे युवा इसमें लगातार फंसते जा रहे हैं। अतिरिक्त निजी सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के निदेशक तरुण विजय व चौयरमेन आशीष विजय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों भाईयों की जोड़ी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। आज पूरे संभाग में उक्त कॉलेज की अलग पहचान है। युवाओं को अकादमिक शिक्षा देने के अलावा यह कॉलेज व्यवहारिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग इवेंट भी करवा रहा है। इससे युवाओं को दुनियादारी समझने का मौका भी मिलता है।
कॉलेज के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए तेजाराम मेघवाल ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी कॉलेज इसी तरह से सफलता के पायदान पर निरंतर चढ़े। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि बच्चों में असीमित क्षमता होती है। उसका समाज और देश हित में प्रयोग होता रहे इसके लिए उन्हें बुरी लत से बचाकर रखना होगा। उन्होंने नशे से होने वाली हानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि किसी के दबाव या प्रभाव में आकर इसका सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट को निश्चित समय अवधि के लिए पढ़ाई और आवश्यक कार्यों के लिए ही उपयोग करने की सलाह दी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के चौयरमेन आशीष विजय ने कहा कि सामूहिक प्रयास हमेशा अच्छे परिणाम लाते हैं। इसी सोच के साथ हमने कॉलेज की स्थापना की। कॉलेज स्थापना से पहले जिले के युवाओं को विज्ञान की उच्च स्तर की पढाई के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता था। हमने विज्ञान संकाय में विभिन्न विषय कॉलेज में स्वीकृत करवाकर विज्ञान के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने का प्रयास किया। इसका नतीजा है कि आज हर वर्ष काफी संख्या में युवा विज्ञान की पढ़ाई पूरी करके विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।