संवाददाता भीलवाड़ा। मुखर्जी कॉलोनी शाहपुरा भीलवाड़ा सुहागिन महिलाओं का महापर्व करवा चौथ आज रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया जानकारी के अनुसार हिंदू धर्म में महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए मनाया जाने वाला पर्व करवा चौथ आज गणेश जी के पूजन के साथ और चंद्र दर्शन के पश्चात करवा चौथ पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार कर सज धज कर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधिवत पूजा कर आज विशेष रोहिणी नक्षत्र में चंद्र दर्शन कर धूप दीप जलाकर विधिवत पूजा कर अपनी सुहाग पती को परमेश्वर मानते हुए जल ग्रहण किया और गौरतलब है कि करवा चौथ पर्व पर महिलाएं व्रत वास करती है और दिन भर जल ग्रहण नहीं करती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।