हनुमानगढ़, 24 अप्रैल। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सुबीर कुमार ने गुरुवार को हनुमानगढ़ टाउन स्थित नई धान मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर खरीद प्रक्रिया एवं भुगतान व्यवस्था की जानकारी ली। एफसीआई के किस्म निरीक्षक श्री हवा सिंह मोहिल श्री रविंद्र सिंह एवं कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री सीएल वर्मा जी मंडी की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। शासन सचिव सुबीर कुमार ने खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हैं और किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन में भी इसी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला ने जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला कलक्टर ने समय पर बारदार व भुगतान करवाकर किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। सचिव सन्नी जुनेजा ने संयुक्त शासन सचिव से आढ़त बढ़ाने की मुख्य मांग की। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर कानाराम, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोतम सिंगला, सचिव सनी जुनेजा, सह सचिव रजत किरोड़ीवाल, कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी उपाध्यक्ष संजय सर्राफ मौजूद रहे। मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शासन सचिव को मंडी से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।क़ृषि उपज मंडी समिति के निदेशक कालवा जी भीमंडी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे उन्होंने मंडी परिसर में शेड व पिडो को पक्का करने, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा एक स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की आवश्यकता जताई। इस पर शासन सचिव ने समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी रामलाल करोड़ीवाल, जीतेन्द्र कंदोई, लवप्रीत सिंह गगन सोडा, कालू नागपाल, सचिव चिमन लाल वर्मा समेत कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।