लड़कियों ने मारी बाजी मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में खामोर 3–1 से जीता।

139

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के बनेड़ा तहसील क्षेत्र के डाबला में चल रहे 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हॉकी टूर्नामेंट में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खामोर ने रलायता की टीम को रोमांचक मुकाबले में परास्त कर खिताब अपने नाम किया। व्याख्याता विशाल सारस्वत किशन वैष्णव ने बताया कि निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 अंक से बराबरी पर रहा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट खेला गया जिसमें खामोर ने 3-1 से बढ़त लेते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। खामोर से ग्रामवासी अभिभावक दर्शकों ने डाबला पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने विजय जश्न मनाया। पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना रहा। तनवीर जहां बागवान, एचएम बद्रीनारायण मीणा व सम्पूर्ण स्टाफ एक-दूसरे को विजय होने की बधाई प्रदान की। खिलाड़ियों ने इस जीत का पूरा श्रेय शारीरिक शिक्षक धनराज वैष्णव व विमलेश कुमावत को दिया जिनके मार्गदर्शन में पहली बार लड़कियों ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। शाम को गाँव में खिलाड़ियों व पूरे बालिका स्कूल स्टॉफ का ग्रामीणों व छात्रों ने शानदार विजय जुलूस ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए निकाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।