राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में विजेता रही व्यापार मण्ड़ल शिक्षा समिति की छात्राऐं

0
449

हनुमानगढ़।  तलवंड़ी साबों (बंठिड़ा) मे आयोजित राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता (महिला वर्ग) का फाइनल मुकाबला चंड़ीगढ़ व राजस्थान के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान टीम की तरफ से व्यापार मण्डल शिक्षा समिति की खिलाड़ी छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। सीनियर वर्ग मे  (व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय की छात्राऐं) जशनदीप कौर व रजनी ने दूसरा स्थान तथा 18 वर्ष आयु वर्ग में (व्यापार मण्डल बालिका उ. मा. विद्यालय की छात्राऐं) चीनू, भूमिका वर्मा, भाविका, भावना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 17 वर्षीय आयु वर्ग में अनामिका, रितिका, कुलदीप, भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत 18 व 17 वर्षीय प्रतियोगिता में (व्यापार मण्डल बालिका उ. मा. विद्यालय की छात्राऐं) भूमिका वर्मा ने  दूसरा स्थान व भाविका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय सर्राफ, उपाध्यक्ष  संजय कुमार जैन, सचिव  विजय कुमार बंसल, सहसचिव  विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष  सुरेन्द्र गोयल मुण्डावाला,  व्यापार मण्डल गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीलम गौड़, व्यापार मण्ड़ल बालिका उ. मा. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संजू गाड़िया व वी. एम. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण राठौड़ द्वारा खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतू आर्शीवाद प्रेषित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।