चिट्टा व सट्टे के दुष्प्रभावों से आमजन को किया जागरूक

0
243

हनुमानगढ़। जिले में विभिन्न पार्षदों द्वारा चलाये जा रहे चिट्टा व सट्टा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ रविवार को जंक्शन सुरेशिया पहुचा। रथ के साथ पार्षद निरंजन नायक, पार्षद विकास रांगेरा, पार्षद अशोक गौरी सहित अन्य पार्षदों का समूह पहुचा। सुरेशिया पुलिस चौकी के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्षद निरंजन नायक ने आमजन को चिट्टा व सट्टा के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि शराब, जुआ, सट्टा व नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

महिलाएं एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा है। सभी वर्ग के लोगों को इनका अनुशरण करना चाहिए ताकि समाज की कुरीतियां दूर हो सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद विकास रांगेरा ने कहा कि अभियान के माध्यम से आमजन को चिट्टा व सट्टा के दुष्परिणाम बताए जा रहे है। ताकि आमजन चिट्टा व सट्टा से दुर रहे। अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण कर सकें। जो व्यक्ति सट्टा व चिट्टा करते है और चिट्टा पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नहीं बल्कि मजबूरी होती है, जो धीरे-धीरे बढता जाता है। पार्षद अशोक गौरी ने कहा कि क्षेत्र में चिट्टा, जुआ व सट्टा का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। आए दिन चिट्टा तस्कर, सट्टा के अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं। नशे को रोकने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा।

सदस्यों ने जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश, ज्ञान हमें फैलाना है, चिट्टे को मार भगाना है, चिट्टा एक अभिशाप है, देश को आगे बढ़ाना है चिट्टे को दूर भगाना है आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर रामकुमार पाल, कृष्णाराम सुथार, मानसिंह मेघवाल, ओम प्रकाश नायक, पृथ्वी सिंह कुमार, गंगाधर शर्मा, रोहित कुमार, निखिल कुमार सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।