– नगरपरिषद ने वार्ड 51 में निकाली कोरोना जागरूकता रैली
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा कोरोना जन जागृति अभियान हनुमानगढ़ टाउन वार्ड संख्या 52 में रैली निकालकर चलाया गया। इस रैली के मुख्य अतिथि पार्षद भागवानी देवी एवं अशोक गौरी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस मौके नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर वार्डवासियों को जागरूक किया कि अभी कोरोना गया नही है लापरवाही भारी पड़ सकती है और कोरोना की तीसरी लहर का संकट अभी मड़रा रहा है इस लिये मास्क लगाएं घर में रहे हाथों को बार-बार साफ करे आदि बातों को अमल में लाएं इस तरह लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद द्वारा प्रयास किए जिससे जन जन महामारी के प्रति जागरूक हो और यह रैली वार्ड में घूम घूम कर पोस्टर चिपकाना मास्क एवं पैंपलेंट वितरण करते हुए कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।