आम जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुये दामों से परेशान- गुर्जर

223

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा की ओर से आज प्रातः 11 बजें बस स्टेंड स्थित बैली के पेट्रोल पम्प पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की क़ीमतों में भारी वृद्धि करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल के नेतृत्व में रखा गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि देश मे केंद्र सरकार की गलत नीतियों से मंहगाई चरम पर होने आम जनता बहुत परेशान हो रही है बढ़ती हुई मंहगाई से आम आदमी,गरीब मजदूर ओर किसान बहुत परेशान हो रहे है पेट्रोल और डीजल के बढ़ती हुई कीमतों के कारण सभी वस्तुओं के मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही है।
संदीप जीनगर ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है जनता परेशान हो चुकी है।बालमुकुंद तोषनिवाल ने कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सबक़ सिखाएगी। इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, संदीप जीनगर, नगर महासचिव ओम सिंधी, नगर उपाध्याय सुनील मिश्रा, वरिष्ठ नेता अजय मेहता, सुरेन्द्र मेहता, मुस्लिम नेता व पूर्व पार्षद सद्धिक पठान,राजकुमार बैरवा,नगर महासचिव आनंद सेठी, रमेश वैष्णव, अमन पोंडरिक ,सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर सहित सैकड़ों कार्यकताओं उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।