युवाओ के कंधों पर देश का भविष्य निर्भर : कुलभूषण जिंदल

0
392

वक्ता बोले, खिलाडिय़ों को तलाशने और तराशने का करेंगे काम
-राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के नव नियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय का किया सम्मान
-विभिन्न संगठनों की ओर से जंक्शन धानमंडी में कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़. राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के नव नियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय का मंगलवार को सम्मान किया गया। जंक्शन धान मंडी में व्यापारिक व  अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मान किया। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि युवाओं के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर रहता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं जो जिम्मेदारी तरुण विजय को सौंपी गई है, उसका निर्वहन वह बखूबी करेंगे। टैक्स बार संघ हनुमानगढ़ के एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने कहा कि युवाओं और बालकों को खेलों से जोड़कर ही उन्हें नशा सहित अन्य बुराइयों से बचाया जा सकता है। इस स्थिति में यह आशा कर सकते हैं कि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारणी इस दिशा में बेहतर कार्य करेगी। राज्य कर अधिकारी रवि दाधीच ने कहा कि खेल कौशल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। व्यक्ति का अपने जीवन में किसी ना किसी खेल से जुड़ाव होना जरूरी है। खेल से तन और मन दोनों तंदरुस्त रहते हैं। उद्योगपति हरीश दफ्तरी ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में अहम भूमिका अदा करता है। वर्तमान समय में तो खेलों में कॅरियर बनाने के भी कई संभावनाएं रहती है। नव नियुक्त कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खेल मंत्री अशोक चांदना, सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका निर्वहन समर्पण और निष्ठा से करने का प्रयास करुंगा। राजस्थान के प्रतिभावान जूडो खिलाडिय़ों को बेहतर मंच दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों के प्रति समर्पित युवाओं को तलाशने और उन्हें तराशने का काम हमारा संगठन करेगा। इसके लिए जल्द जिला स्तर पर कार्यक्रम भी करेंगे। जिला व संभाग स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उचित मंच दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जांगिड़ से राय-मशविरा कर जल्द जिला स्तर पर कमेटियां गठित करके इस ओर कार्य किए जाएंगे। जंक्शन धानमंडी में आयोजित कार्यक्रम में विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा, अजय असीजा, रमेश सैन, बैंक प्रबध्ंाक गोपाल राम, सतनाम, अंकित यादव, हरि चारण, दीपक भदरा, विशाल मुदगिल, पवन राठी, पुनीत जैन, गौरव ढुढ़ाणी, प्रकाश ढुढ़ाणी, करण जिंदल, दीपक जिंदल, अभिशेष शर्मा, मनप्रीत सिंह, अभिषेक बंसल, लॉयन्स क्लब के मोहित बलाडिया, बॉबी खुराना, लेखराज गिरधर, अंकुर बंसल, प्रदीप ढुढ़ाणी आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।