छात्रों का भविष्य कोर्ट पर आधारित

0
243

संवाददाता भीलवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष व एन एस यू आई छात्रा नेता जयंत जीनगर ने एम डी एस यूनिवर्सिटी अजमेर में परीक्षा फार्म के बारे में पता किया तो बताया कि विश्वविद्यालय को परीक्षा फार्म भरवाने और परीक्षाएं कराने को लेकर कोर्ट के निर्णय और राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है । दरअसल , परीक्षा आवेदन सहित अन्य कार्यों को ठेका पूर्व में जिस फर्म को दिया गया था , वह ब्लैक लिस्टेड थी । इस कारण विश्वविद्यालय | प्रशासन ने ठेका रद्द कर दिया । इसलिए फर्म ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी । इस पर 21 जून को सुनवाई है । हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद परीक्षा आवेदन लेने का काम शुरू होगा । वहीं राज्य सरकार की गाइडलाइन का भी इंतजार है कि कौनसे वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना है और किस वर्ष की परीक्षाएं होनी हैं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।