गांव मक्कासर के ग्रामीणों का फुटा रोष, फुका विधायक का पुतला

152

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मक्कासर के विकास कामों में लगातार बाधा पैदा करने व ग्राम पंचायत में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने सरपंच बलदेव मक्कासर के नेतृत्व में स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया गया। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि गांव के विकास में समय समय पर बाधा उत्पन्न करने वाले व विधायक की सिफारिश से लगे एलडीसी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को समय समय पर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है जिसके विरोध में आज समस्त ग्रामीण एकजुट हुए है। उन्होने बताया कि उक्त मामले में शुक्रवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख का घेराव किया गया था परन्तु कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रत्येक तहसील पर ग्रामीणों द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार के पुतले फुके गये है। पूर्वनिर्धारित घोषणा के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत मक्कासर के सरपंच बलदेव सिंह जिला परिषद कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसमें उनके समर्थन में हजारों की संख्या में मजदूर किसान वहां पर पहुंचेंगे। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण ओडिया, मलकीत सिंह, वार्ड पंच जगदीश तंवर, वार्ड पंच सतीश सिड़ाना, वार्ड पंच नेहरू राम, वार्ड पंच भूराराम, रोशनलाल शर्मा, वार्ड पंच मनोज, जगदीश कुमार, विद्याधर, भानचंद, ओम स्वामी, डॉ. पलविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह, मदनलाल मेघवाल, रूपराम लिंबा, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।