टिकोला उप तहसील क्षेत्र में मॉडल श्मशान घाट का हुआ शिलान्यास।

0
220

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के ढिकोला उप तहसील में ग्राम पंचायत ढिकोला द्वारा मॉडल श्मशान घाट का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी ओमप्रकाश तोषनीवाल की अध्यक्षता तथा गोकुल डेयरी चेयरमैन अशोक चौबे के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जाट ने पंचायत समिति क्षेत्र के पहले बन रहे हैं मॉडल श्मशान घाट की उपयोगिता बताते हुए बताया कि गांव में शमशान के लिए आमजन परेशान होते रहते हैं, यह ढिकोला सरपंच आशा देवी खटीक की अच्छी पहल है,इसके लिए लगभग 60 से 70 लाख रुपये खर्च होंगे मनरेगा के तहत उसका काम शुरू कराया जाएगा।साथ ही बताया कि पंचायत समिति द्वारा पांच लाख रुपये की राशि मॉडर्न श्मशान घाट के लिए दी जाएगी। वही सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश चौबे द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण व उनकी देखरेख की तारीफ करते हुए उनकी मांग पर पंचायत द्वारा ऐतिहासिक खंडहर हो रहे किले की सुध लेने की भी बात की गई ।साथ ही सरपंच प्रतिनिधि गणपत खटीक ने उद्यान के लिए बाउंड्री निर्माण हेतु पंचायत से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी ओम प्रकाश तोषनीवाल ने श्मशान भूमि के लिए एक लाख एक हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि गोकुल डेयरी चेयरमैन चौबे ने उप तहसील की समस्याओं से अवगत कराया।अभिजीत मुहूर्त में अतिथियों द्वारा भूमि पूजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।