कब्रिस्तान की चार दीवारी का शिलान्यास किया गया

0
268
हनुमानगढ़। निकट ग्राम पंचायत चिस्तिया में गांव के कब्रिस्तान की चार दीवारी का शिलान्यास के विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, जिला प्रमुख कविता सोलंकी, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। शिलान्यास के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया । साथ ही  राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया ।  उसनाक मोहम्मद ने बताया चौधरी विनोद कुमार ने विधायक कोटे से 10 लाख रुपए गांव की कब्रिस्तान की चार दीवारी के लिए दिए थे, जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया । इससे पूर्व भी चौधरी विनोद कुमार ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए करोड़ों रुपए का कार्य करवाया है ।
पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ व जिला प्रमुख कविता सोलंकी ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सरकार ने आम आदमी के लिए बहुत ही योजनाएं चला रखी है, इसलिए आने वाले समय में भी इसी प्रकार इन योजनाओं को जारी रखने के लिए दोबारा राज्य में कांग्रेस सरकार व हनुमानगढ़ से विधायक चौधरी विनोद कुमार को भारी बहुमत से विजयी बनाकर राज्यसभा में भेजना है ताकि ये योजनाए जारी रह सके । इस मौके पर पंचायत समिति डायरेक्टर सरदार बलकरण सिंह, नछतर सिंह, दर्शन सिंह, मोहम्मद मुस्ताक एडवोकेट, प्रधान हाजी असलम खान, पूर्व सरपंच सफी मोहम्मद, चौधरी दिलीप डूडी, पार्षद अब्दुल हाफिज, मेजर सिंह, राम स्वरूप भाटी, गुरविंदर सिंह मान, सलीम खां पूर्व सरपंच, मोहम्मद अली, कर्मवीर सिंहमार, कृष्ण पेंटर, अशफाक जोईया, रमनदीप सिंह, मकबूल खान आदि उपस्थित थे । मंच संचालन भारत भूषण कौशिक ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।