श्रीदरबार साहिब हाॅल के नवनिर्माण की नींव पंज प्यारे की अगुवाई में रखी

0
226
हनुमानगढ़। गुरूद्वारा श्रीगुरूनानक दरबार लखुवाली हैड़ में सोमवार को श्रीदरबार साहिब हाॅल के नवनिर्माण की नींव पंज प्यारे की अगुवाई में महावीर गौशाला मलोट के मुख्य संचालक संदीप कुमार पारीक द्वारा रखी गई। गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार बुटा सिंह ने बताया कि नींव रखने से पूर्व श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये जिसके पश्चात नींव रखी गई और विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम में रागी डाढी जत्थों ने गुरू की वाणी का बखान कर संगतों को  निहाल किया। इस मौके पर गुरूद्वारा महताबगढ गोलूवाला से हरमीत कौर, गुरूद्वारा अकाल बुंगा पीलीबंगा से दर्शन सिंह, गुरूद्वारा महला से प्रधान मोहन सिंह, निर्मल सिंह खालसा, जसवीर सिंह, हैड़ ग्रांथी कर्म सिंह सहित पूरे जिले से साध संगत से भाग लेकर गुरू का आर्शीवाद प्राप्त किया। लखुवाली कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह, सेठ विजय कुमार, जोगेन्द्र सिंह ने आई साध संगत का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन निर्मल सिंह खालसा ने किया। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।