विधिवत पूजा अर्चना कर गुरूघर की नींव रखी गई

0
131

हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरू रविदास मन्दिर में नये गुरूघर की नींव डेरा बाबा पीपल दास गिलपति बठिण्डा से बाबा कर्मचंद, गुरूघर जंक्शन के मुख्य सेवादार बाबा रामसिंह जी, गुरू रविदास मन्दिर सेवा समिति के संरक्षक रामचन्द्र, सलाहकार सोहनलाल अलवरिया, बोध प्रवक्ता राजेन्द्र निर्वाण, भंत्ते जी, चीफ इंजीनियर्स अमरजीत मेहरड़ा, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, छन्नो बाई, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, सिंचाई विभाग से एक्सीईएन अमीचंद, अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक, विनोद कण्डा, गुरू रविदास मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल जाटव, सचिव विजय कुमार पाल सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य व सेवादारों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर गुरूघर की नींव रखी गई।

इससे पूर्व सुबह 9 बजे क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर अरदास की गई जिसके पश्चात रागी डाढ़ी जत्थों ने गुरू की वाणी का बखान कर संगतों को निहाल किया। समिति सचिव विजय कुमार पाल ने बताया कि श्री गुरु रविदास मंदिर में पहले 1968 में गुरु घर बनाया गया था परन्तु वर्तमान में समय के साथ साथ उस गुरु घर की नींव नीचे होने के कारण मंदिर के अंदर पानी भर जाता था जिस कारण मंदिर समिति द्वारा नये गुरु घर के निर्माण करवाने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मन्दिर की नींव डेरा संत श्रवण दास जालंधर सचखंड बल्ला से संत श्री निरंजन दास जी महाराज के डेरे से पांच इंटे लाई गई थी जिसे नींव में रखकर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है।

उन्होने बताया कि उक्त मंदिर के निर्माण में समूह संगत का सहयोग रहेगा और कोई भी व्यक्ति उक्त मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहता है तो वह मन्दिर कमेटी से सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर मंदिर कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मांडिया, हेमचंद माडिया, श्यामलाल रंगा, मलकीत प्रधान, मोहनलाल माडिया, मान सिंह जाटव, पूर्ण मांडिया, अभिषेक पाल, तुषार पाल, विजय पूनिया, श्रीराम रांगेरा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।