पंज प्यारों की अगुवाई में दर्शनी ड्योढ़ी की रखी नींव

204

हनुमानगढ़। गुरू अंगद देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा कलगीधर दरबार में रविवार को पंज प्यारों की अगुवाई में दर्शनी ड्योढी की नींव रखी। प्रातः श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ के भोग उपरांत शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की गई जिसके पश्चात पंज प्यारे साहिबान ज्ञानी फुला सिंह, ज्ञानी केवल सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, ग्रंथी हरजिन्द्र सिंह तख्त श्री दमदमा साहिब, जत्थेदार जगसीर सिंह मोगेआना, संत बाबा लालदास द्वारा दर्शनी ड्योढी का नींव पत्थर रखी गई। इस मौके पर सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, बाबा बलकार सिंह, कौर सिंह खौसा, कशमीरा सिंह, मुख सेवादार जसवीर सिंह, गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर, मिस्त्री राजा सिंह, बोगा सिंह, हरभजन मान, जगदीश चुघ मौजूद थे। समूह साध संगत के सहयोग से कार सेवा चलाई जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।