तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा का विधिवत समापन

111

हनुमानगढ़ टाउन की श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास द्वारा 10 दिवसीय श्री शिव पुराण कथा व तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा का आज विधिवत समापन हुआ । इस अवसर पर विशाल हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया । हवन यज्ञ के मुख्य यजमान सत्यनारायण, कुलदीप जैन, बेबी मिश्रा, दिनेश तलवाडिया, सुंदर बंसल, प्रेम रतन पारीक, प्रह्लाद गुप्ता, दीनदयाल टिब्बी वाला, राधेश्याम खदरिया ने सपरिवार हवन यज्ञ में पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति डाली । पंडित सागरमल शर्मा ने मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया । हवन यज्ञ के पश्चात 21 ब्राह्मणों को भोजन करवा एवं दान दक्षिणा देकर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया ।

इस विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया । इस मौके पर श्री सनातन महावीर दल न्यास के अध्यक्ष प्रेम रतन पारीक सचिव प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में इस कथा का आयोजन करवाया गया था । जिसमें विवेक आश्रम गंगानगर कि साध्वी आरती  विवेक एवं गायत्री विवेक द्वारा शिव पुराण कथा व नानी बाई रो मायरा का वाचन किया गया ।इस मौके पर अध्यक्ष ने सभी शहर वासियों व धर्म प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना तन मन धन से व कथा को सुनकर इस शिव पुराण कथा का सफल बनाया । इस मौके पर बालकिशन गोल्याण,पवन खदरिया, नरेश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, अशोक हिसारिया, बालकिशन खदरिया, सज्जन  बंसल  डीग वाले,अर्चित अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, परमजीत सिंह, छगन सेन,राज कुमार कौशिक,चाँदरत्न खदरिया आदि का विशेष सहयोग रहा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।