विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण छात्र रहे नदारद

0
175

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद पंचायत समिति क्षेत्र सहित देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं आज देश के सभी राजकीय कार्यालयों पर भी ध्वजारोपण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। ग्रामीण क्षेत्रों सहित गांगलास में भी उच्च माध्यमिक विद्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी सरपंच व गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीयगान कर पर्व मनाया। इधर कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन की पालनार्थ छात्रों को आमंत्रित नहीं किया गया। तथा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया मुख्य अतिथि सरपंच रामनिवास कुमावत विशिष्ट अतिथि बालचंद्र सुवालका अति विशिष्ट अतिथि किशन लाल शर्मा व्यवस्थापक रेमत सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा देवी आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग सहायका लॉड देवी AANM सुरर्दश वेद प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील कनिष्ठ सहायक सिपी टेलर पंचायत सहायक जगदीश सिखवाल रविशकर सिखवाल स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका गोपाल नेगाडी पंचायत सुरक्षा गार्ड मिटू लाल शर्मा ओमप्रकाश वैष्णव अशोक शर्मा विद्यालय स्टाफ सहित गणमान्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।