राम नाम से गुंजा शाहपुरा चातुर्मास की घोषणा के साथ पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव का होगा समापन

0
118

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा धर्म और बलिदान की नगरी शाहपुरा में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का रामनिवास धाम में आयोजित पंच दिवसीय फूलडोल महाकुंभ महोत्सव का रविवार को अभिजीत मुहूर्त में पंचमी पाचा को थाल एवं चातुर्मास की घोषणा के साथ संपन्न हो जाएगा  शनि वार को आज संत और भक्तों द्वारा रामदयाल जी महाराज को भेंट की रस्में अदा करते हुए शोभायात्रा निकाली और छोटे बच्चे को रामजी बनने की शोभायात्रा भी शामिल रही जानकारी के अनुसार रामनिवास धाम के भेक भंडारी शंभू रामजी एवं निर्मल रामजी महाराज ने बताया कि लगभग तीन शताब्दी से चल रही परंपरा परिपाटी के अनुसार दिवंगत प्रथम आचार्य श्री रामचरण जी महाराज की तपस्या एवं राम नाम के चमत्कार को चैत्र शुक्ल एकम से पंचमी तक भगवान की कसौटी पर खरा उतरने के पश्चात भगवान शिव पार्वती द्वारा फूलों की वर्षा की तभी से शाहपुरा के रामनिवास धाम में पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है.

श्री 1008 रामचरण जी महाराज के समाधि स्थल स्तंभजी के हजारों लाखों अनुयाई देश विदेश से आते हैं और श्रद्धा से दंडवत प्रणाम करते हुए शीश झुकाते हैं और संतो को अपना गुरु बनाकर कंठी धारण करते हैं और राम नाम का तारक मंत्र से दीक्षा लेते हैं एवं रामचरणजी महाराज की कंबलजी के दर्शन करते हैं रामनिवास धाम के नीचे काल्पनिक बहती हुई गुप्त गंगा मैं खड़ा खोदकर अस्थि विसर्जन एवं अपने बच्चों के केश मुंडन करवाते हैं एवं बच्चों के वजन के मिश्री प्रसाद से तुला दान करते हैं आदि पौराणिक परंपराओं का निर्वाह करते हैं मान्यता है कि हर मनोकामना पूर्ण होती है गौरतलब है कि अब तक 15 आचार्य पीठासीन हुए हैं वर्तमान में जगतगुरु राम दयाल जी महाराज पीठासीन है और भारतवर्ष में लगभग 350 राम द्वारे हैं और 250 से ज्यादा संत हैं शोभा यात्रा में भेख भण्डारी सन्त सम्भूराम जी सन्त जगवलभराम जी सन्त रामनारायण जी सन्त हरिराम जी सन्त रमताराम जी सन्त निर्मलराम सन्त रामविशवास रामस्नेही संत मनसुख राम जी संत धीरज राम जी संत दिग्विजय राम जी संत सहज राम जी संत ईश्वर राम जी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।