फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

398

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वसाशी संस्था से जिला युवा समन्वय सुमित यादव के निर्देशन में कोटड़ी ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि ब्लॉक के मन्सा गाँव मे फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत रोजाना योगा एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। धाकड़ ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू के आह्वान पर लगभग सभी गांवों में युथ क्लब बनाकर कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है।
मंशा युवा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि फिट इण्डिया रन इण्डिया कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रात:काल दौड़, शारीरिक व्यायाम, योग, एवं सायंकाल कब्बड़ी, खो-खो, वाॅलीबाॅल, आदी खेल खेले जाते है। इस दौरान भैरू,रामप्रसाद,सोनू, देबीलाल,प्रकाश,पप्पू,राजू,कालू, बालकिशन,देव आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।