आंचल में जैन मुनियों का प्रथम चार्तुमास प्रारम्भ

0
413

हनुमानगढ़। तेरापंथ भवन नोहर के प्रांगण में मुनि श्री विजय कुमार जी ने अपने सहयोगी मुनि रमणीय कुमार जी के साथ चातुर्मास हेतु प्रवेश किया व समाज के लोगों के द्वारा मुनि श्री का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। स्वागत अभिनंदन के कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत महिला मंडल के मधुर मंगलाचरण हुई। धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने सभी से चातुर्मास में अधिकाधिक जप, तप, स्वाध्याय के द्वारा धर्म लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन श्वेतांबर तेरापंथी आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी ने की। श्री कोठरी ने गुरू दर्शन की आकांक्षा जताते हुए। नोहर समाज को आगामी श्रावक समेलन मुनि श्री विजय कुमार जी के सानिध्य मे आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ज्यों ही कोरोना के बादल छंट जाए हमे गुरू देव के निर्देशानुसार कार्यक्रम हेतु तैयार रहना चाहिए। महिला मंडल अध्यक्ष किरण देवी छाजेड़  ने कहा चतुर्मास में चरित्र आत्माओं के आने से अध्यात्म का एक अनूठा ही रंग लग जाता है संत मुनि हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर अधर्म से धर्म की ओर ले जाने की प्रेरणा देते हैं। आंचलिक समिति के सदस्य सुशील सिपानी ने पधारे हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत अभिनंदन किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मनोज सिपानी ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पूर्व सभा के अध्यक्ष महेंद्र सिपानी ने सुनियोजित मंच संचालन किया। इस अवसर पर महा सभा के आंचलिक प्रभारी देवेंद्र बांठिया आंचल के संगठन मंत्री आनंद जैन, सह कोषाध्यक्ष विजय जैन, अणुव्रत समिति की सुशीला बांठिया, तेरापंथ युवक परिषद आदमपुर मंडी के अध्यक्ष सूर्यकांत, डाबड़ी सभा के मंत्री गोवर्धन ने मुनि श्री का स्वागत अभिनंदन किया। नोहर सभा द्वारा आए हुए अतिथियों को पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।