हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ का प्रथम जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में मुख्य आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। अधिवेशन में जिले भर से स्काउट गाइड व स्थानीय संघ के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में स्काउट व गाइड की गतिविधि चलनी चाहिए। उन्होंने स्काउट व गाइड के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के अनुशासन के साथ साथ संस्कारों को भी प्राप्त करते है जो देश के उज्जवल भविष्य की प्रथम नींव के समान है।
अधिवेशन में सीओ स्काउट भारत भूषण ने गत एक वर्ष का लेखा जोखा सदन व वार्षिक प्रतिवेदन सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे सदन से सर्वसम्मति से पारित किया। सदन में जिला परिषद की नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मोहनलाल स्वामी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन देते हुए मोहनलाल स्वामी को जिला परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल स्वामी का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर सीबीओ पूर्णराम देव, रावतसर से कैलाश सिंवर , हनुमान प्रसाद शर्मा, सीबीओ दुलीचंद शर्मा, शकुन्तला लाम्बा, सुरेन्द्र गोदारा, पुरुषोत्तम शर्मा, भुपेन्द्र कौशिक, सीओ स्काउट भारत भूषण सहित जिले भर से स्काउट प्रतिनिधि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।