आग की भेंट चढ़ी खेत में निकाली पड़ी मक्का की फशल व कड़प ।

0
514

संवाददाता भीलवाड़ा। बागोर थाना क्षेत्र में बुधवार देर सांम खेत में पड़ी निकाली हुई मक्का की फसल व कड़प अचानक लगी आग की भेंट चढ़ गई जिससे 10 बोरी मक्का व कुट्टी जलकर राख हो गई ।
बागोर थानाधिकारी छौटु लाल रेगर ने बताया कि बुधवार की सांम थाना क्षेत्र के आम्बा खेड़ी में खेत पर मक्का की फसल में आग लगने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही भीलवाड़ा अग्निशमन को सूचना देकर वे दिवान नानूराम के साथ मौके पर पहुँचे । जहां आम्बा खेड़ी निवासी भूतपूर्व सरपंच भंवर सिंह पिता गणपत सिंह के बीड़ा के खेत पर निकाली पड़ी 10 बोरी मक्का व 35 क्विंटल कड़प कुट्टी आग में धूं धूं करके जल रही थी । इधर दमकल के पहुँचने तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा । लेकिन पूर्णतः काबू नही पाया जा सका करीब डेढ़ घण्टे बाद दमकल के पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया । तब तक फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी । आग लगने के कारणों का कोई पता नही चल पाया हैं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।