पांचवा वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह व श्रद्धा भाव से मनाया

0
121

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला में श्री कांजलाधाम सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में पांचवा वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह व श्रद्धा भाव से मनाया गया । इस मौके पर मंडल के सदस्यों द्वारा झंडेवाले बालाजी महाराज के दरबार के आगे ज्योति प्रज्वलित कर श्री सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ किया । इस मौके पर श्री कांजलाधाम सुंदरकांड मित्र मंडल के सदस्यों  ने बताया श्री कांजलाधाम हिसार के गुरुजी महाराज अंजनी कुमार जोशी महंत श्रीराम भगत हनुमान मंदिर कांजला धाम हिसार के आशीर्वाद से यह पांचवा वार्षिक उत्सव मनाया गया, यह फाटक गौशाला में बेसहारा, एक्सीडेंटल, बीमार गोवंश के निमित्त उनके शीध्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर किया गया, इसमें शहर वासियो द्वारा बहुत ही सहयोग किया गया,श्री सुंदरकांड पाठ के पश्चात आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया । अंत मे फाटक गोशाला के अध्यक्ष श्री मुरलीधर जी अग्रवाल ने श्री कांजलाधाम सुन्दरकाण्ड मित्र मंडल व श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।