सावन के महीने में आने वाला तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

0
64

हनुमानगढ़। पंजाब की विरासत को दर्शाता सावन के महीने में आने वाला तीज का त्योहार बुधवार को जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर खेतों में विशेष प्रबंध के साथ पेड़ों पर रस्सी डालकर झूले बांधे गए जिसे छात्राओं ने तीज के गीत गाते हुए झूले लेकर खुब आंनद उठाया। विभिन्न प्रकार की फन गेम्स का छात्राओं ने रोमांच उठाया, वहीं अनेक मेहन्दी प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। विशेष तौर पर एनएसएस की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए गुड़ के गुलगुले छात्राओं में वितरित किये गये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने तीज के की महत्ता के बारे में छात्राओं को बताते हुए कहा कि तीज पंजाब की अनमोल विरासत है। गिद्दा डाल कर, झूले झूल अपनी खुशी प्रकट करती है। उसी की तर्ज पर त्यौहारों को जिन्दा रखने की श्रृंखला में महाविद्यालय में परम्परागत तरीके से उक्त त्यौहार को मनाया गया है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण चाहर, सुरेश चाहर, मैनपाल स्वामी विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल,  सुलोचना बेनीवाल, प्रियंका तँवर, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश त्रिपाठी, ईश्वर चंद व अन्य महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।