श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया

0
77

हनुमानगढ़। सोमवार रात्रि को श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर वर्ष की भाति बड़ी धूम धाम से मनाया। उद्धाटन के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बसंल ने जन्माष्टमी के पर्व का शुभारम्भ मंगल आरती करके किया गया। इसमें श्री गौशाला प्रांगण के अन्दर वृद्धावन से आए हुए कलाकारो ने अलग अलग झांकीया व नृत्य की प्रस्तुती की गई व छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सज्जन डिगवाले, संतलाल जिन्दल, विजय रौता, भूषण जिन्दल, अशोक जिन्दल, रमेश जुनेजा, रमेश काठपाल, राकेश बसंल, अशोक खुराना, देवेन्द्र पुपनेजा, सुनील गोयल, भजनलाल, साधुराम सिंगला, बालकिशन गोलयाण, बालकिशन कर्मचदानी, सुभाष सिगला, ओम जी हिसारिया, पवन बसंल, सदीप अग्रवाल, हरीश शर्मा, सुशील मिश्रा, सुबेसिह, चम्पालाल, तुलछाराम, मनोज बसंल, विजय बसंल, लुणकरण पारीक, सुरेन्द्र लाहोटीया, जनकराज गर्ग, गुरजीवन सिंह, दलीप सिंह इत्यादि प्रस्तुत थे सभी आए हुए गौभक्तो व शहरवासियो का मनोहरलाल जी बसंल के द्वारा हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।