निर्जला एकादशी का पर्व शहर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया

286

हनुमानगढ़ । निर्जला एकादशी का पर्व शहर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इसी के तहत टाउन के रेल्‍वे स्‍टेशन के सामने भारतीय जनता पार्टी नगर मण्‍डल द्वारा सेवा ही संगठन हे के अन्‍तगर्त राहगीरों और तपती धूप में यात्री के लिए ठन्‍डे मिठे पानी की छबील लगाकर लोगो की प्‍यास बुझाई । छबील की शुरुआत भाजपा युवा नेता अमित सहू, नगर मण्‍डल अध्‍यक्ष प्रदीप ऐरी,कार्यक्रम के प्रभारी हरवीन्‍द्र सिंह नागपाल हन्‍नी,पुर्व पार्षद राजपाल नागपाल ने भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। नगर मण्‍डल अध्‍यक्ष प्रदीप ऐरी व प्रभारी हन्‍नी नागपाल ने बताया कि पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन के तहत समय-समय पर राजनैतिक,सामाजिक सरोकार के कार्य करती रहती है जिसके चलते आज निर्जला एकादशी पर ठन्‍डे मिठे जल की छबील लगाई गयी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं  ने छबील के साथ-साथ आमजन को कोविड-19 के बचाव व राज्‍य सरकार कि गाइड लाईन कि पालना व स्‍वच्‍छता के बारे में संदेशदिया व कारोना की वैक्सिन लगवाने का आग्रह किया ।  इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता चानण राम चौैधरी,दीपक खाती,राजेश पंवार,विनोद वर्मा,अश्‍वनी डुमरा,लीलाधर सोनी,बलदेव सिह सिगलीगर,भागीरथ,महैन्‍द्र कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।