गांगलास मे मकर सक्रांति का पर्व धार्मिक रीति रिवाज और उल्लास के साथ मनाया गया

0
269

संवाददाता भीलवाड़ा। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है और लोगों ने दिल खोलकर दानपुण्य ने किया और घर में तिल व गुड़ की सुगंध फैली हुई थी श्रद्धालुओं ने सुबह सूरज निकलने से पहले स्नान कर भगवान की स्तुति की और तिल लाडु गुड खिचड़ी सहित अन्य वस्तुओं का दान कर पुण्य लाभ कमाया मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया और आरती उतारकर खुशहाली की कामना की
साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में छोटे-छोटे बच्चे बच्चों ने खेल मैदान में दढ़ी सितोलिया गिली डण्डा कबड्डी फुटबॉल पतगं आदी खेल खेला है साथ ही सुवालका परिवार ने मनाया मकर उत्सव सुवालका परिवार और संघ परिवार के तत्वाधान में ईट भट्टे पर मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने हवन यज्ञ करके विश्व शांति के लिए प्रार्थना की साथी तिलकुट खिचड़ी लापसी खाकर एक दूसरे को बधाई दी भामाशाह रूपलाल सुवालका द्वारा हर साल की भांति इस साल भी ग्रामीणों व मजदूरों को सभी को भोजन कराया गया इस मौके पर मनीष कुमार सुवालका विनोद सुवालका सतीश सुवालका रुपलाल सुवालका सुनील सुवालका आदि परिवार उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।